छत्तीसगढ़राजनीति

भाजपा ने पीएम मोदी के पूर्व के आधा दर्जन प्रवासों का ब्यौरा जारी किया

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायपुर प्रवास को लेकर की गई टिप्पणी का कड़ा प्रतिकार किया है। उन्होंने कहा टीएस सिहदेव को शायद स्मृति लोप हो गया है उन्हे याद नही कि छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण भाजपा और पूर्व प्रधानमंत्री स्व:अटल बिहारी वाजपेयी जी ने किया था छत्तीसगढ़ के विकास की गाथा वही से प्रारंभ हुई। चंदेल ने प्रधानमंत्री मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास का अब तक का पूरा ब्योरा देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ को हमेशा कोई-न-कोई सौगात देने आते हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी आधा दर्जन बार से ज्यादा छत्तीसगढ़ आए हैं और सभी यात्राएँ छत्तीसगढ़ के लिए यादगार रही हैं।चंदेल ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी पहली बार 9 मई, 2015 को छत्तीसगढ़ आए थे और दंतेवाड़ा पहुंचकर वहां स्थित एजुकेशन सिटी, लाइवलीहुड कॉलेज का उन्होंने दौरा किया। इसके बाद 21 फरवरी, 2016 को डोंगरगढ़ पहुंचे थे जहां उन्होंने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी अर्बन मिशन योजना की शुरुआत की थी। इसी मंच पर पीएम मोदी ने धमतरी जिले की 104 वर्षीय कुँवर बाई के पैर छुए थे क्योंकि कुँवर बाई ने अपनी बकरियाँ बेचकर शौचालय बनवाया था। इसी दिन नया रायपुर में प्रधानमंत्री ने विभिन्न योजनाओं का भूमिपूजन व लोकार्पण किया था। चंदेल ने उपमुख्यमंत्री को याद दिलाया कि सन् 2016 में ही एक नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी दूसरी बार छत्तीसगढ़ आए थे और राज्योत्सव में हिस्सा लेकर नवा रायपुर में जंगल सफारी का लोकार्पण किया था। इसके बाद 14 अप्रैल, 2018 को प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के दौरे पर आए और जांगला ग्राम से आयुष्मान भारत योजना का एप लॉन्च किया था। इसके ठीक दो माह बाद 14 जून 2018 को प्रधानमंत्री ने फिर छत्तीसगढ़ पहुंचकर भिलाई इस्पात संयंत्र के आधुनिकीकरण के काम का लोकार्पण किया था। इसी दिन प्रधानमंत्री मोदी ने रायपुर-जगदलपुर के बीच हवाई सेवा का शुभारंभ किया और आईआईटी (भिलाई) की आधारशिला रखी थी। इसी वर्ष 22 सितंबर 2018 को जांजगीर और 9 नवंबर 2018 को जगदलपुर में चुनावी सभा लेने प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे थे।

नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर उपमुख्यमंत्री सिंहदेव की टिप्पणी अनुचित है । ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नए-नए डिप्टी बने सिंहदेव अब मोदी-विरोधी एजेंडा चलाकर स्तरहीन टिप्पणी करके मुख्यमंत्री बघेल को पीछे छोड़ देने की होड़ में शामिल हो गए हैं।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button