मतदाता जागरूकता के लिए घर -घर दस्तखत दिये निगम सभापति

घुसपैठियों को रोकने राष्ट्र की एकता व अखंडता की मजबूती का कारगर उपाय हैSIR (मतदाता पुनरीक्षण)-: विजय मोटवानी
धमतरी(प्रखर) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इन दोनों मतदाता सूची में वास्तविक नाम को सम्मिलित करने हेतु घर-घर सर्वे का कार्य जारी है इसे ही पारदर्शी बनाकर राष्ट्रीय हित की इस माहिती योजना को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु नगर निगम के लोक निर्माण विभाग सभापति तथा आमापारा वार्ड पार्षद विजय मोटवानी मतदाता निरीक्षण प्रभारी अधिकारी पंचराम सिन्हा सहित के साथ आम मतदाताओं को वास्तविक वांछित जानकारी देने हेतु प्रेरित कर रहे हैं श्री मोटवानी ने एक अनौपचारिक चर्चा में कहा कि एस आई आर के माध्यम से मतदाताओं का पुनरीक्षण राष्ट्र की एकता अखंडता के लिए बने खतरे को टालने का कारगर उपाय है इसके लिए प्रत्येक देशवासियों को बढ़-चढ़कर इस अभियान में शामिल होकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए राष्ट्र कार्य में योगदान देने की अपील श्री मोटवानी द्वारा की गई है।



