शहरवासियों के दर्द को भांपकर केंद्रीय मंत्री से सड़कों के नवनिर्माण हेतु विजय मोटवानी ने दिया पत्र

नागरिकों को सुगम परिवहन हेतु शीघ्रातिशीघ्र मिलेगा व्यवस्थित और मजबूत सड़क -: विजय मोटवानी
धमतरी(प्रखर) प्रधानमंत्री किसान सम्मान की राशि किसानों को प्रदान करने के लिए पहुंचे शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय कृषि मंत्री के आगमन पर पहुंच उपस्थित भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री टोकन साहू जी को पत्र सौप कर नगर निगम के लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष विजय मोटवानी द्वारा ध्यान आकर्षित कराया गया कि शहर वासियों को बरसात के कारण सड़के खराब होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसके साथ ही उन्होंने बहु प्रतीक्षित रत्नांबांधा चौक से मुजगहन, सिहावा चौक से कोलियरी, अम्बेडकर चौक से रूद्री तक के मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण अविलंब प्रारंभ किए जाने हेतु जनहित में उल्लेख करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार का ध्यान आकर्षण कराया गौरतलब है कि उक्त सड़कों की स्वीकृति शासन के द्वारा पहले ही की जा चुकी है जिसके पहल के लिए श्री मोटवानी सहित तत्कालीन कांग्रेस सरकार में जोर-जोर से जनहित में उक्त मुद्दा को उठाते हुए लोकतांत्रिक लड़ाई लड़ी थी जिसके परिणाम स्वरुप भाजपा सरकार आते ही जन भावनाओं का सम्मान कर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तथा नगरीय प्रशासन मंत्री ने इन मार्गों की स्वीकृति देते हुए आवश्यक प्रक्रियाओं को आगे बढ़ाया था श्री मोटवानी ने बताया कि शासन के मानसा के अनुरूप आमजनता को शहर के प्रमुख मार्गों का नवनिर्माण के साथ ही चौड़ीकरण की सौगात दी अविलंब मिलेगी जिससे हम सब राहत महसूस करेंगे।



