छत्तीसगढ़
सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में देवजी और आज़ाद को किया ढेर, कल हिड़मा सहित अन्य को मार गिराया था

सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में देवजी और आज़ाद को किया ढेर, कल हिड़मा सहित अन्य को मार गिराया था
बीजापुर। आंध्र प्रदेश मारेडुमिली जंगलों में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच बुधवार को भी मुठभेड़ हुई। इस दौरान 7 और नक्सलियों को जवानों ने ढेर कर दिया है, इनमें माओवादियों के महासचिव टिपरती तिरुपति उर्फ देवजी और अल्लूरी- भद्राद्री मंडल सचिव, आज़ाद मार गिराया गया है। बता दें कि इसी जगह पर मंगलवार को हिड़मा भी ढेर हुआ था। वहीँ मेटूरू जोगा राव उफऱ् टेक शंकर भी ढेर हो गया है। मौक़े से जवानों ने 4 पुरुष और 3 महिला नक्सलियों के शव को बरामद किया है। वहींमौक़े से 2 एके- 47 समेत 8 हथियार भी बरामद हुआ है।



