पटवारी से राजस्व निरिक्षक बने अधिकारियों के घर एसीबी ईओडब्ल्यू की दबिश, प्रदेश भर में 20 जगहों पर मारा छापा

पटवारी से राजस्व निरिक्षक बने अधिकारियों के घर एसीबी ईओडब्ल्यू की दबिश, प्रदेश भर में 20 जगहों पर मारा छापा
रायपुर। एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने प्रदेश भर में आज बुधवार सुबह से छापा मार कार्रवाई की है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग समेत कई शहरों में 20 जगहों पर छापा मारा गया है। बताया जा रहा है कि पटवारी से राजस्व निरिक्षक (आरआई) बने अधिकारियों के घर जांच एजेंसी की टीमें पहुंची है।
बता दें कि रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, जगदलपुर, गरियाबंद, महासमुंद, समेत प्रमुख शहरों में कार्रवाई की जा रही है। एसीबी ईओडब्ल्यू की यह कार्रवाई आरआई भर्ती 2024 पेपर लीक मामले से जुड़ी हुई बताई जा रहा है।
रायपुर के चौसरिया कॉलोनी में मंत्रायल के कर्मचारी राकेश डडसेना के घर एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने दबिश दी है। मौके पर दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इसके अलावा अंबिकापुर में भी जांच एजेंसी टीम ने सुबह कुल 4 आरआई के घर पर छापा मारा है। महुआपारा निवासी आरआई गौरीशंकर, फुंदुर्दिहारी निवासी आरआई नरेश मौर्य, बौरीपारा शिकारीरोड निवासी आरआई धरमसाय लकड़ा और कोणार्क सिटी निवासी आरआई अभिषेक सिंह के निवास पर दबिश दी गई है। ये सभी राजस्व निरीक्षक अलग-अलग जिलों में पदस्थ हैं। टीम पेपर लीक संबंधित दस्तावेजों और मामले की जांच कर रही।



