छत्तीसगढ़

विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रगति की समीक्षा—कलेक्टर ने दिए  जरूरी दिशा-निर्देश


  धमतरी(प्रखर) कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  अबिनाश मिश्रा ने आज कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में एआरओ, उपायुक्त नगर निगम, सीईओ जनपद, पीओ नरेगा, एपीओ और तहसीलदार उपस्थित रहे, जबकि विभिन्न विकासखंडों के अधिकारी वर्चुअली जुड़े। एसडीएम  पीयूष तिवारी,उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पवन प्रेमी उपस्थित थे ।
  कलेक्टर श्री मिश्रा ने सभी अधिकारियों को “इलेक्शन मोड” में कार्य करने पर जोर देते हुए कहा कि पुनरीक्षण कार्य पूरी तरह समयबद्ध, सटीक और पारदर्शी होना चाहिए। उन्होंने शेष गणना पत्रकों के शीघ्र वितरण, समय पर कलेक्शन और डाटा एंट्री की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि दैनिक मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए तथा प्रत्येक स्तर पर जवाबदेही तय रहे, क्योंकि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
   उन्होंने पात्र नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृतक एवं स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने और सभी प्रविष्टियों के शुद्धिकरण पर विशेष ध्यान देने को कहा। कलेक्टर ने बूथ स्तर अधिकारियों (BLO) के कार्यों की नियमित समीक्षा करने तथा लंबित प्रकरणों को तत्काल निराकृत कराने के निर्देश भी दिए।
  कलेक्टर श्री मिश्रा ने सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य कर जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को समय पर पूरा करने की हिदायत दी, ताकि अंतिम मतदाता सूची पूर्णत: शुद्ध, अद्यतन और त्रुटिरहित रूप में तैयार हो सके।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button