सभापति मोटवानी की सक्रियता और सजगता से जला शास्त्री चौक में अलाव, मिलेगी ठंड से जरूरतमंदों को राहत

शहरवासियों को समस्याओं से निजात दिलाने रहेंगे सदैव तत्पर -: विजय मोटवानी
धमतरी(प्रखर) नवंबर की प्रथम सप्ताह से शीतलहर के कारण पड़ रही कड़ाकेदार ठंड से राहत देने के लिए नगर निगम के लोक निर्माण विभाग सभापति विजय मोटवानी ने निगम प्रशासन तथा जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए शहर के प्रमुख चौक चौराहा तथा सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था करने की बात कही थी जिस पर त्वरित रूप से अमल करते हुए शहर के हृदय स्थल शास्त्री चौक में आज से अलाव जलाने हेतु लकड़ी के चट्टे की व्यवस्था कर अलाव जला दी गई है जिससे समाज के जरूरतमंद लोग तथा फुटपाथ पर अपना जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों को अलाव जलाए जाने से ठंड से राहत मिलेगी गौरतलब है कि पूर्व में भी श्री मोटवानी द्वारा पिछले कार्यकाल में अनेक जगहों पर अपने स्वयं के व्यय पर यह व्यवस्था शहर वासियों को प्रदान की थी जिसकी काफी प्रशंसा जन मानस के द्वारा किया गया था श्री मोटवानी ने चर्चा में कहा है कि शहर वासियों के समस्याओं का निराकरण करना प्रत्येक जनप्रतिनिधियों का नैतिक धर्म है इसके पालन के लिए वे निगम के सभी पार्षद भाइयों तथा शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ आम जनता से मिलकर उसके निदान हेतु सदैव तत्पर रहेंगे।
अलाव जलाने की शुरुआत किए जाने के अवसर पर शहर के हृदय स्थल शास्त्री चौक में श्री मोटवानी के साथ पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा शत्रुघ्न पांडे पिंटू यादव कलेश सोनी राजेश पंजवानी शेखर चौबे घनश्याम दास घनश्याम दास जेठवानी मुकेश राकेश मोहन योगेश कुमार मीणा मौजूद रहे।



