छत्तीसगढ़
अखिलेश सोनकर द्वारा विंध्यवासिनी वार्ड में जागरूकता शिविर आयोजित

धमतरी (प्रखर) विंध्यवासिनी वार्ड के नगर निगम जल विभाग के सभापति अखिलेश सोनकर ने वार्ड के गणेश चौक सहित कई स्थानों पर जागरूकता शिविर लगाए। उन्होंने लोगों को फॉर्म भरने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी और वहीं मौके पर फॉर्म भरवाकर सहयोग भी किया।
अखिलेश सोनकर ने बताया कि यह शिविर लगातार 10 दिनों तक वार्ड के विभिन्न मोहल्लों में आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग जागरूक हों और फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। साथ ही उन्होंने कहा कि इस पहल से लोग अपने मतदान व संबंधित निरीक्षण कार्यों को आसानी से पूरा कर सकेंगे



