धान खरीदी हेतु पंजीयन की अवधि बढ़ने पर सभापति मोटवानी ने आभार व्यक्त कर , दिया धन्यवाद

किसानों की हितचिंतक है मोदी की केंद्र सरकार और विष्णु का सुशासन -: विजय मोटवानी
धमतरी(प्रखर) प्रदेश सरकार द्वारा धान खरीदी को उत्सव के रूप में शुभारंभ करते हुए जो किसानों, एकीकृत किसान पोर्टल में नवीन पंजीयन हेतु किसी कारण वंचित हो गए थे उन्हें राहत देते हुए छत्तीसगढ़ शासन के सहकारिता विभाग द्वारा एकीकृत पोर्टल में पंजीयन की अवधि 25 नवंबर तक बढ़ाई गई है इसके साथ ही कैरी फॉरवार्ड एवं फसल रकबा को भी सुधार कर किए जाने की सुविधा का विस्तार किया गया है सरकार के इस किसान हितकारी निर्णय का स्वागत नगर निगम के लोक निर्माण विभाग सभापति विजय मोटवानी द्वारा करते हुए आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया है श्री मोटवानी ने आगे कहा है कि हमारे अन्नदाताओं को हर प्रकार की सुविधा एवं राहत देना केंद्र की मोदी सरकार एवं विष्णु देव साय सुशासन ने प्राथमिकता के साथ निर्धारित किया गया है जिसका ज्वलंत उदाहरण के रूप में किसानों सम्मान निधि के साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा 3100 रुपए और प्रति एकड़ 21 क्विटंल धान की खरीदी का किया जाना दर्शाता है।



