छत्तीसगढ़

lSIR की निगरानी के लिए भखारा ब्लॉक प्रभारी नीशु चन्द्राकर ने कोर्रा मंडल मे लिया बैठक



धमतरी(प्रखर) छत्तीसगढ़ में शुरू हुए SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिविजन) अभियान को लेकर कांग्रेस ने अपनी रणनीति तेज कर दी है. लगातार सेक्टर और मंडल स्तर पर बैठक आयोजित हो रही है इस संदर्भ में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भखारा प्रभारी पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर ने कोर्रा मंडल कार्यकारिणी की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. यह बैठक ग्राम इर्रा मे आयोजित हुई बैठक से पूर्व भारत के प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. इंदिरा गांधी जी की जयंती के अवसर पर छायाचित्र में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. बैठक मे मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजू साहू, मंडल प्रभारी गोविंद साहू, सह प्रभारी अशोक साहू, मंडल अध्यक्ष राजा बंजारे, सेक्टर अध्यक्ष सूर्यकांत साहू, विवेक साहू सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपस्थित रहे. प्रभारी नीशु चन्द्राकर ने कहा उपस्थित बीएलए और कार्यकर्ताओं को फॉर्म कैसे भरा जाना है. इस संबंध में विस्तार पूर्वक समझा साथ ही आगे कहा कि लेकिन हाल के सालों में, निर्वाचन आयोग की पवित्रता और निष्पक्षता सार्वजनिक बहस का मुद्दा बन गई है, आरोप है कि सत्ताधारी पार्टी ने संस्थानों के कामकाज पर कब्ज़ा कर लिया है, डर है कि एसआईआर का दुरूपयोग गलत इरादों से वोट में धांधली और मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए किया जा सकता है, विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी जी, हाल के दिनों में इस मुद्दे को ज़ोरदार तरीके से उठा रहे हैं, नतीजतन, यह अब एक राजनीतिक लड़ाई बन गई है। ब्लॉक अध्यक्ष राजू साहू ने मंडल, सेक्टर एवं ग्रामीण कार्यकर्ताओं को एक जुटता के साथ एसआईआर प्रक्रिया की सतत निगरानी करने कहा पूर्व जिला पंचायत सभापति गोविन्द साहू ने कहा की एसआईआर की प्रक्रिया और कई बार हो चुकी है. तब चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था निष्पक्ष थी. आज भाजपा की सरकार इन संवैधानिक संस्थाओं की जड़े कमजोर कर चुकी है. दलित पिछड़े और गरीब वर्ग की रक्षा के लिए कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी लेना होगा. कार्यक्रम का संचालक मंडल अध्यक्ष विवेक साहू ने एवं आभार सेक्टर अध्यक्ष सूर्यकांत साहू ने किया बैठक में प्रमुख रूप से समाजसेवी सतीश चंद्राकर, योगेश मार्कण्डेय जनपद सदस्य देमार, सोहन साहू, चुम्मन साहू, निहाल सिंह साहू पूर्व जोन अध्यक्ष कोर्रा, परमेश्वर साहू, सेवाराम साहू, यशवंत साहू, वीरेन्द्र कुमार, गोपाल राम साहू, रामप्रसाद, सोनूराम साहू, महेश साहू, खोरबाहरा साहू, यादों साहू, पुष्कर तिवारी, शिवप्रसाद, नंदकुमार साहू, निर्मल कुमार, अश्विनी कुमार, भूषण लाल साहू, पूरनलाल व बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button