एसआईआर के विषय में समीक्षा सह कार्य बैठक सम्पन्न

धमतरी (प्रखर) भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में एस ए आर के विषय में बैठक रखी गई जिसमें बलौदा बाजार के पूर्व विधायक श्री प्रमोद शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी के पुरोधा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया उसके पश्चात कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही श्यामा साहू नेअपनी बात रखी।
फिर महापौर जगदीश रामू रोहरा ने अपने उद्बोधन में कहे कि हर कार्यकर्ता समय पर प्रविष्टि और सही जानकारी उपलब्ध कराए, यही मजबूत संगठन की पहचान है। हमें हर स्तर पर बेहतर समन्वय और टीम भावना के साथ आगे बढ़ना है।उन्होंने कार्यकर्ताओं को लक्ष्य आधारित कार्य योजना बनाने और संगठन की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रेरित किया।
बैठक में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना साहू ने एसआईआर के महत्त्व, महिला शक्ति की भागीदारी और संगठनात्मक पारदर्शिता पर अपने विचार व्यक्त किए।
उन्होंने कहा संगठन की मजबूती बूथ से शुरू होती है। एसआईआर के माध्यम से सही आंकड़े और जमीनी हकीकत पार्टी को मजबूत रणनीति बनाने में मदद करते हैं। हमें अनुशासन, समयपालन और सक्रियता को प्राथमिकता देनी होगी।उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्धारित समयसीमा में सभी अपडेट पूर्ण करने की अपील भी की।
बैठक में बलौदा बाजार के पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा ने संगठन विस्तार, डेटा प्रबंधन और बूथ संचालन पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए।उन्होंने कहा एसआईआर से मिलने वाले आंकड़े केवल कागज तक सीमित न रहें, बल्कि उनका उपयोग बूथ प्रबंधन और जनसंपर्क में दिखना चाहिए। टीम वर्क ही भाजपा संगठन की सबसे बड़ी शक्ति है।उनके मार्गदर्शन से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा व उत्साह का संचार हुआकार्यक्रम का मंच संचालन जिला महामंत्री राकेश साहू और महेंद्र पंडित ने किया।उन्होंने वक्ताओं का स्वागत करते हुए बैठक की उद्देश्यमूलक रूपरेखा को स्पष्ट रूप से प्रस्तुत किया।
अंत में भाजपा के विधानसभा स्तरीय बीएलओ विजय साहू ने सभी आमंत्रित अतिथियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार प्रकट किया।उन्होंने कहा कि बैठक में दिए गए निर्देशों पर गंभीरता से अमल कर संगठन को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प लिया जाएगा।
मंच में चेतन हिंदुजा, महेंद्र पंडित,ठाकुर शशि पवार, हेमंत चंद्राकर, विजय साहू, श्रीमती ज्योति साहू , इंदर चोपड़ा, दिग्विजय सिंह क्रीदत उपस्थित थे।
साथ ही कविंद्र जैन, बालाराम साहू,मोनिका देवानंद,पवन गजपाल,अमन राव,विनय जैन,कोमल देवांगन,राजीव चंद्राकर,अनिल तिवारी,गौरव मगर,हेमंत साहू, दमयंती साहू,कैलाश सोनकर,विजय ठाकुर, आनंद मेश्राम, रोहिताश मिश्रा, तामेश्वर साहू,ईश्वर सोनकर,गजेंद्र कंवर, अखिलेश सोनकर,नंदू लोधी,निरंजन साहू कोमल यादव,देवेश अग्रवाल,कौशल साहू,बल्ला चंद्राकर,कीर्तन मिनपाल,विजय मोटवानी, संजय देवांगन,विन्देश्वर साहू, किरन साहू,काशी साहू,रिक्की गनवानी, कोमल सार्वा,केवल साहू,प्रीतम साहू, संतोष सोनकर, राकेश चंदवानी, पिंटू यादव, भरत सोनी, तल्लीन पूरी गोस्वामी, भगत यादव,अमित अग्रवाल, शुभांक मिश्रा,हेमंत बंजारे, कमल ध्रुव,नम्रता पवार नीतू त्रिवेदी रेशमा शेख सरिता असाई,चंद्रभागा साहू, रुक्मिणी सोनकर, गायत्री सोनी,जागेश्वरी साहू, आशा लोधी,विभा चंद्राकर, सीमा चौबे, हिमानी साहू,भारती साहू, रीटा बंजारे,पूजा कुंजाम,रेणुका साहू सहित सैकड़ो सभी बूथ के अध्यक्ष और बी एल ए टू उपस्थित थे।



