छिन गया रोजगार : रायपुर नगर निगम ने दल बल के साथ हटाई साइंस कॉलेज चौपाटी

छिन गया रोजगार : रायपुर नगर निगम ने दल बल के साथ हटाई साइंस कॉलेज चौपाटी
रायपुर। राजधानी में शनिवार सुबह साइंस कॉलेज चौपाटी हटा दी गई। रायपुर नगर निगम की कार्रवाई का व्यवसायियों और कांग्रेसियों ने जमकर विरोध किया। देर रात से पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, निगम में नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी समेत कई कांग्रेसी व्यवसायियों के समर्थन में धरने पर बैठे थे। आज सुबह निगम की कार्रवाई के दौरान भारी हंगामा देखने को मिला। मौके पर सभी जोन के अधिकारी भी पहुंचे। वहीं कार्रवाई किए जाने पर पूर्व विधायक विकास उपाध्याय समेत कई कांग्रेस नेता जेसीबी के नीचे लेट गए। इस बीच कांग्रेसियों और पुलिसकर्मियों में झूमाझटकी भी हुई। पुलिस ने पूर्व विधायक विकास उपाध्याय और निगम के नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल निगम की टीम चौपाटी को हटाने की कार्रवाई में जुटी हुई है। निगम की दर्जनभर से अधिक गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।
चौपाटी के लिए व्यापारियों के लिए ओवरब्रिज के नीचे जिस जमीन का चयन किया गया था, वह रेलवे की है। रेलवे द्वारा उस जमीन पर पार्किंग बनाने की योजना बना रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए उनके द्वारा वहां काम करने वाले मोटर मैकेनिकों को जगह खाली करने का नोटिस दिया गया है। रेलवे द्वारा मालिकाना हक जताने के बाद चौपाटी शिफ्टिंग का मामला ठंडा पड़ गया था।



