आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट में भखारा के दानेश्वर साहू का चयननगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति हरख जैन ने दी बधाई

भखारा(प्रखर) थल सेना नर्सिंग असिस्टेंट भर्ती परीक्षा में भखारा नगर के वार्ड क्रमांक 3 निवासी दानेश्वर साहू पुत्र रुकेश शालिक साहू का चयन हुआ है। उनके चयन से क्षेत्र एवं नगर पंचायत भखारा–भठेली का नाम गौरवान्वित हुआ है। इस उपलब्धि पर नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति हरख जैन सहित क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
ज्ञात हो कि दानेश्वर की चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा से प्रारंभ होकर फिजिकल दक्षता व मेडिकल परीक्षण तक चली। नवंबर माह में घोषित अंतिम परिणाम में उन्होंने सफलता प्राप्त की। भखारा–भठेली नगर पंचायत क्षेत्र से यह पहला चयन माना जा रहा है, जिससे परिवार सहित पूरे क्षेत्र में उत्साह व गौरव की लहर है।
परिजनों ने बताया कि दानेश्वर बचपन से ही सैन्य सेवा के प्रति समर्पित थे, उनके चयन से परिवार अत्यंत प्रसन्न है और अब वे देश सेवा के लिए आगे कदम बढ़ाएंगे।
दानेश्वर की प्रारंभिक शिक्षा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, भखारा में हुई तथा कॉलेज शिक्षा वेदव्यास कॉलेज में पूर्ण की। शीघ्र ही वे आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट के प्रशिक्षण हेतु प्रस्थान करेंगे। उनकी इस उपलब्धि ने क्षेत्र के युवाओं को भी प्रेरणा प्रदान की है।
✍ प्रखर समाचार धमतरी



