छत्तीसगढ़

बरड़िया ज्वेलर्स गोलीकांड एवं डकैती प्रयास का धमतरी पुलिस ने किया खुलासा





दो अंतरराज्यीय आरोपी गिरफ्तार, सैकड़ों CCTV फुटेज और तकनीकी विश्लेषण से खोला गया मामला

धमतरी(प्रखर) 13 मई 2025 की रात रायपुर रोड स्थित बरड़िया ज्वेलर्स में हुए गोलीकांड एवं डकैती प्रयास मामले का धमतरी पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। पुलिस की उत्कृष्ट सूझबूझ, तकनीकी दक्षता और लगातार पीछा करने की रणनीति के चलते दो कुख्यात अंतरराज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

घटना की जानकारी के अनुसार रात लगभग 8:30 बजे दो नकाबपोश युवक दुकान में घुसे, शटर बंद कर संचालक भंवरलाल बरड़िया को पिस्टल दिखाते हुए डकैती का प्रयास किया। इस दौरान आवाज सुनकर दुकान में पहुंची संचालक की पुत्री पर आरोपियों ने पिस्टल से फायर कर घायल कर दिया और शटर खोलकर फरार हो गए। घटना के बाद थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 123/25 दर्ज कर जांच शुरू की गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार मौके पर पहुंचे और तुरंत विशेष टीम गठित करते हुए आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसके बाद सायबर सेल एवं कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा सैकड़ों CCTV फुटेज का विश्लेषण, तकनीकी जांच, रूट ट्रेस और मुखबिर तंत्र के माध्यम से सुराग जुटाए गए।

पुलिस की अलग-अलग टीमों ने गोवा, नागपुर (महाराष्ट्र) और रायगढ़ (छग) में लगातार पीछा करते हुए आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की।
मुखबिर सूचना पर पहला आरोपी कुंअर सिंह भदोरिया (31 वर्ष), निवासी जिला भिंड, मध्यप्रदेश को नागपुर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने वारदात में शामिल होना स्वीकार किया। इसके बाद दूसरी टीम ने अमरपाल सिंह (30 वर्ष), निवासी मसूरी लहर, जिला भिंड (म.प्र.) को रायगढ़ से गिरफ्तार किया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे फ्लाई ऐश ट्रक लेकर अक्सर धमतरी आते-जाते थे और दुकान की रेकी कर घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद वे लगातार छुपते रहे, अलग-अलग राज्यों में घूमते रहे और अपनी पहचान छुपाने मोबाइल बार-बार बदलते रहे।

जप्त सामान

01 नग एयर पिस्टल

पिस्टल के छर्रे


पुलिस की सराहनीय उपलब्धि

बरड़िया ज्वेलर्स के संचालक भंवरलाल बरड़िया ने धमतरी पुलिस का धन्यवाद देते हुए त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने जनता से किए वादे को पूरी निष्ठा से निभाया है।




धमतरी पुलिस की इस बड़ी सफलता से शहर में सुरक्षा व्यवस्था के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button