अनियंत्रित ट्रक ड्राइवर संघ के कार्यालय में जा घुसा, बैज ने लोगों की मदद से चालक की जान

अनियंत्रित ट्रक ड्राइवर संघ के कार्यालय में जा घुसा, बैज ने लोगों की मदद से चालक की जान
कवर्धा। सीमेंट से भरा एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सीधे ड्राइवर संघ के कार्यालय में जा घुसा। रायपुर–जबलपुर एनएच-30 पर हुए हादसे में कार्यालय के अंदर मौजूद लोग बाल-बाल बच गए। वहीं केबिन के अंदर फंसे ट्रक चालक को घंटों के प्रयास के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के साथ अन्य लोगों ने बाहर निकालकर अस्पताल में दाखिल कराया।
बताया जा रहा है कि, घटना कवर्धा थाना क्षेत्र के छिरहा गांव के पास घटित हुई, जिसमें मध्यप्रदेश से रायपुर सीमेंट लेकर जा रहे ट्रक चालक को अचानक झपकी आ गई, जिसके वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित कार्यालय के भीतर घुस गया। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक घंटों तक अंदर फंसा रहा। सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, जहां केबिन के लोहे को काटकर चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घायल चालक को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कवर्धा जिले का दौरा कर रहे छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज घटना को देखकर मौके पर रुके और लोगों के साथ मिलकर केबिन में फंसे ट्रक चालक को बाहर निकाला। बैज ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में घटना का जिक्र करते हुए लिखा कि घंटों के सामूहिक जन प्रयास व सहयोग से हम सबने मिलकर ट्रक के भीतर फंसे हुए चालक को बाहर निकाला। संतोष का विषय है कि ट्रक चालक अब अस्पताल में हैं, और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। संवेदनशील जनता व पुलिस कर्मियों का आभार, कृपया वाहन सावधानी से चलाएँ, अपना और अपनों का ध्यान रखें।



