प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री तीन दिन रहेंगे रायपुर में, डीजीपी आईजी कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ शाह से, मोदी करेंगे समापन

प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री तीन दिन रहेंगे रायपुर में, डीजीपी आईजी कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ शाह से, मोदी करेंगे समापन
रायपुर। राजधानी रायपुर में 28 से 30 नवम्बर तक डीजीपी आईजी कॉन्फ्रेंस होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन दिनों तक राजधानी में रुक रहे हैं। देश भर से डीजीपी और आईजी इस कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय हो गया है। एक ओर जहां अमित शाह कॉन्फ्रेंस का शुभारम्भ करेंगे वहीँ दूसरी ओर पीएम मोदी समापन। बताया जा रहा है कि इस दौरान पीएम और गृहमंत्री अधिकारीयों के साथ दो दिन योग भी करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन तक राजधानी में रहेंगे। 28 नवम्बर की शाम 7.30 बजे ,माना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहाँ से नया रायपुर स्थित स्पीकर हाउस में रुकेंगे। 29 और 30 नवंबर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। इन दोनों दिन पीएम सुबह योग सत्र में भी शामिल होंगे।
अमित शाह का कार्यक्रम
वहीँ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 28 नवंबर को दोपहर 1:40 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वे दोपहर 2:05 बजे आईआईएम पहुंचेंगे। फिर डीजीपी- आईजीपी कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। 28 नवंबर को शाम सात बजे तक कॉन्फ्रेंस चलेगी। अमित शाह आईआईएम में ही डिनर करेंगे। रात आठ बजे आईआईएम से बंगला नंबर 11 के लिए रवाना होंगे और यहीं रात्रि विश्राम करेंगे। अमित शाह दूसरे दिन 29 नवंबर के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुबह 5.50 बजे आईआईएम के लिए रवाना होंगे। सुबह छह से साढ़े छह बजे तक योग सत्र में शामिल होंगे। इसके पश्चात वापस बंगला लौटेंगे। इसके बाद सुबह 7.50 बजे आईआईएम के लिए फिर से रवाना होंगे। इसके बाद सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक डीजीपी- आईजीपी कॉन्फ्रेंस में शामिल रहेंगे। रात्रि भोज आईआईएम में करने के बाद फिर से बंगला नंबर 11 के में रात्रि विश्राम के लिए निकलेंगे।
अमित शाह तीसरे दिन 30 नवंबर का कार्यक्रम फिर से सुबह 5.50 बजे आईआईएम में योग सत्र से होगा। आईआईएम में सुबह छह से साढ़े छह बजे तक योग सत्र में शामिल होने के बाद वापस बंगला लौटेंगे। यहां से सुबह 7.50 बजे आईआईएम के लिए रवाना होंगे। फिर सुबह आठ बजे से साढ़े चार बजे तक डीजीपी-आईजीपी कॉन्फ्रेंस में शामिल रहेंगे। अमित शाह कांफ्रेंस के समापन के बाद सीधे एयरपोर्ट रवाना होंगे। वे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।
पीएम और शाह अधिकारीयों के साथ करेंगे योग
पीएम मोदी और अमित शाह कांफ्रेस के दूसरे दिन शनिवार और अंतिम दिन यानि रविवार को आईआईएम परिसर में योग सत्र में डीजीपी और आईजी के साथ योग करेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 6 बजे से 6.30 बजे तक होगा।
एसपीजी के मुताबिक व्यवस्था
पीएम मोदी और अमित शाह के शामिल होने के कारण व्यवस्था को एसपीजी के मुताबिक बनाया जा रहा है। इन दोनों को एसपीजी की सुरक्षा प्राप्त है। इधर राज्य शासन के अधिकारियों को भी सुरक्षा में लगाया गया है। आईआईएम परिसर की सुरक्षा आईजी अजय यादव के हाथों में है, वहां संतोष सिंह कैंप कमांडेंड हैं। राज्य के एडीजी स्तर के वरिष्ठ अधिकारी व्यवस्था के प्रभारी बनाए गए हैं। आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब 1500 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी लगाए गए हैं।
गोभी, मेथी, बथुआ परोसी जाएगी
प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को तीन दिवसीय प्रवास के दौरान पालक, पत्तागोभी और फूलगोभी के साथ मेथी-सरसों और बथुआ भाजी भी परोसी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए स्पीकर हाउस एम-1 में ठहरेंगे, वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह वित्त मंत्री आवास एम-11 में रहेंगे। दोनों बंगले वीवीआईपी मानकों के अनुरूप तैयार कर लिए गए हैं। दोनों के लिए तीन दिनों तक भोजन यहीं तैयार होगा। इसके लिए एक बड़े होटल के शेफ से अनुबंध किया गया है।
एनएसए अजीत डोभाल नवीन सर्किट हाउस में रुकेंगे
एनएसए अजीत डोभाल भी छत्तीसगढ़ आएंगे। जिनके लिए नवीन सर्किट हाउस में कमरा तैयार कर लिया गया है। वीवीआईपी के लिए यहां 6 सूइट रूम बनाए गए हैं। इनके साथ डिप्टी एनएसए अनीश दयाल सिंह, आईबी चीफ तपन डेका, केंद्रीय गृह सचिव और केंद्रीय गृह राज्य मंत्रियों के ठहरने की भी व्यवस्था की गई है।



