छत्तीसगढ़

राजधानी में आज से डीजीपी आईजी कॉन्फ्रेंस, देर रात पहुंचे अमित शाह, पीएम मोदी का आगमन आज

राजधानी में आज से डीजीपी आईजी कॉन्फ्रेंस, देर रात पहुंचे अमित शाह, पीएम मोदी का आगमन आज

रायपुर। राजधानी में आज से तीन दिनों तक 60वां डीजीपी आईजी सम्मेलन होने जा रहा है। कल रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर पहुंचे हैं। वहीँ सीनियर अधिकारियों के राजधानी पहुंचने का सिलसिला जारी है। होम सेक्रेटरी गोविंद मोहन रायपुर पहुंचे हैं। आज रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रायपुर पहुचेंगे।

60वीं डीजीपी आईजी सम्मेलन में शामिल होने के लिए देशभर से डीजीपी, सीओपी, आईजी, एडीजी, आईबी सहित कई सुरक्षा प्रमुख भी रायपुर पहुंचे हैं। कॉन्फ्रेंस में सभी राज्य अपराध नियंत्रण संबंधी प्रयासों पर प्रेजेंटेशन देंगे। एक मॉडल स्टेट चुनकर कॉमन गाइडलाइन जारी हो सकेगी। पिछले साल 2024 में कॉन्फ्रेंस ओडिशा के भुवनेश्वर में हुई थी।

विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक देंगे पीएम मोदी
28 से 30 नवंबर तक भारतीय प्रबंधन संस्थान, रायपुर में आयोजित सम्मेलन का उद्देश्य अब तक प्रमुख पुलिस चुनौतियों से निपटने में हुई प्रगति की समीक्षा करना और ‘विकसित भारत’ के राष्ट्रीय दृष्टिकोण के अनुरूप ‘सुरक्षित भारत’ के निर्माण के लिए एक दूरदर्शी रोडमैप की रूपरेखा तैयार करना है। ‘विकसित भारत: सुरक्षा आयाम’ विषय पर आयोजित इस सम्मेलन में वामपंथी उग्रवाद, आतंकवाद निरोध, आपदा प्रबंधन, महिला सुरक्षा और पुलिस व्यवस्था में फोरेंसिक विज्ञान एवं एआई के उपयोग जैसे प्रमुख सुरक्षा मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होगी। प्रधानमंत्री विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक भी प्रदान करेंगे।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button