सशक्त एवं समृद्ध लोकतंत्र के निर्माण में SIR की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण: मोनिका देवांगन

धमतरी (प्रखर) भाजपा गंगरेल मंडल अंतर्गत विभिन्न बूथों में चल रहे एस आई आर अभियान के तहत ग्राम अछोटा बूथ क्रमांक 211 एवं 212 मुड़पार बूथ क्रमांक 231 भोयना बूथ क्रमांक 233 में फॉर्म भरने एवं दस्तावेज सत्यापन को प्रगति का निरीक्षण किया गया ।इस अवसर पर मोनिका देवांगन ने कहा कि
सशक्त और समृद्ध लोकतंत्र के निर्माण में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। और प्रत्येक पात्र हितग्राही का सूची में शामिल होना अत्यंत आवश्यक है।इस प्रक्रिया के माध्यम से मतदाता सूची को पूर्ण रूप से त्रुटिरहित, अद्यतन और विश्वसनीय बनाया जा रहा है, ताकि प्रत्येक पात्र नागरिक आगामी चुनाव में अपने मताधिकार का सुचारू रूप से उपयोग कर सके।
निरीक्षण के दौरान सभी बूथों के BLO ने बताया कि लगभग 80% तक SIR की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। और बहुत जल्द ही शत प्रतिशत SIR का कार्य पूर्ण हो जाएगी।
श्रीमती देवांगन ने BLO को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित की।
इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष गंगरेल श्री ऋषभदेवांगन सभी BLO के रूप में काम कर रहे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायक कर्मचारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।



