राष्ट्रीय उपलब्धियों पर कलेक्टर अबिनाश मिश्रा को डिस्ट्रिक्ट मीडिया क्लब ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर दी बधाई

धमतरी। जिले में मिल रहे राष्ट्रीय पुरस्कारों और उपलब्धियों को लेकर डिस्ट्रिक्ट मीडिया क्लब धमतरी के पदाधिकारियों ने आज कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
प्रशस्ति पत्र में उल्लेख किया गया कि कलेक्टर श्री मिश्रा के अथक प्रयासों, समर्पण और दूरदर्शिता के कारण धमतरी जिले की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर तेजी से बढ़ी है। जल संरक्षण के क्षेत्र में किए गए विशेष कार्यों की सराहना करते हुए कहा गया कि उन्होंने इस अभियान को न सिर्फ गंभीरता से लिया, बल्कि जमीनी स्तर पर प्रभावी रूप से लागू भी किया। इसके परिणामस्वरूप जिले में भू-जल स्तर में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
महानदी प्रवाह क्षेत्र के पुनरुद्धार के तहत 5000 नारियल पौधों का रोपण तथा 600 घंटे के श्रमदान के माध्यम से महानदी संरक्षण में उनका योगदान अत्यंत प्रेरणादायक बताया गया। इन्हीं उल्लेखनीय प्रयासों के कारण भारत सरकार के जल संसाधन विभाग द्वारा धमतरी जिले को जल संचय जनभागीदारी 1.0 राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया है।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री जनमन योजना के उत्कृष्ट और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए भी धमतरी जिले को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त हुआ।
मीडिया क्लब ने कलेक्टर श्री मिश्रा के नेतृत्व में जिले के निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर होने पर कोटिशः बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट मीडिया क्लब के संरक्षक एम ए फहीम,अध्यक्ष प्रेम कुमार मगेंद्र, उपाध्यक्ष नरेश राखेचा, महासचिव आशीष मिन्नी, कोषाध्यक्ष राजेश रायचुरा, मीडिया प्रभारी संजय जैन, सचिव डॉ भूपेंद्र साहू एवं आशीष बंगानी उपस्थित रहे।



