एग्रोटेक पंजीयन में कैरी फॉरवर्ड सुविधा बहाल होने से किसानों को मिलीं राहत, सभापति मोटवानी का प्रयास सफल

विभिन्न सोसाइटी पहुंचकर विजय मोटवानी ने किसानों से मिले, कहा हमारे अन्नदाताओं को ना हो कोई परेशानी
आमदी सोसाइटी में हर संभव सुविधा उपलब्ध विधायक सस्ती लोकप्रियता हासिल करने कर रहे हैं फोटो बाजी -: विजय मोटवानी
धमतरी(प्रखर) भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी धान खरीदी व्यवस्था में किसानों को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े इसलिए वह अनेकों प्राथमिक साख सहकारी समितियां द्वारा किए जा रहे हैं खरीदी स्थलों पर पहुंचकर धान बेचने के लिए आए हुए कृषकों से मिलते हुए समस्याओं से रूबरू है श्री मोटवानी ने किसानों को अवगत कराया की समिति कर्मचारियों के हड़ताल के कारण कैरी फॉरवार्ड होने में परेशानी एग्रोटेक पंजीयन के लिए आ रही थी वह बहाल की जा चुकी है अब किसान सुविधा पूर्ण तरीके से अपनी उपज को बेच सकेंगे। श्री मोटवानी ने आगे कहा है कि प्राथमिक कृषि साक्ष्यकारी समिति आमदी के खरीदी केंद्र कृषि उपज मंडी में आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध कराने के निर्देश उनके पल पर जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों द्वारा किया जा चुका है विधायक द्वारा मात्र फोटो बाजी करने के लिए पानी की समस्या को उठाया गया है जो इतने बड़े पद के गरिमा के रूप नहीं है क्योंकि वहां उनका गिरी ग्राम है यदि ऐसी अवस्था थी उन्हें शुरू से ही इस पर ध्यान देते हुए किसान हित में कदम उठा लेना चाहिए था।



