पीएम आवास के ऊपर देखा गया ड्रोन, एसपीजी और पुलिस में मचा हड़कंप

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री आवास के ऊपर सोमवार सुबह ड्रोन उड़ने की खबर से हड़कंप मच गया। एसपीजी ने दिल्ली पुलिस को इस बारे में सूचना दी, सूचना मिलते ही आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। एसपीजी ने सुबह 5.30 इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर आला अधिकारी समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस इस घटना को लेकर काफी देर तक मशक्कत करती रही, लेकिन हाथ कुछ भी नहीं लगा। इसे लेकर अभी भी जांच चल रही है। जानकारी दे दें कि प्रधानमंत्री आवास के आसपास का क्षेत्र नो फ्लाइंग जोन रहता है। और ये ड्रोन नो फ्लाइंग जोन में उड़ रहा था।
जानकारी के मुताबिक, एनडीडी नियंत्रण कक्ष में पीएम आवास के पास एक अज्ञात उड़ने वाली संदिग्ध वस्तु के बारे में एक सूचना मिली थी। पुलिस ने आस-पास के इलाकों में काफी खोजबीन की लेकिन ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली। वहीं, जब एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम (एटीसी) से भी संपर्क किया गया, उन्हें भी पीएम आवास के पास ऐसी कोई भी उड़ने वाली वस्तु के बारे में जानकारी नहीं मिली।