निगम क्षेत्र में 14 हजार बच्चों को पिलाई जाएगी जीवन रक्षक पोलियो खुराक : नीलेश लूनिया

धमतरी(प्रखर) पल्स पोलियो अभियान के तहत नगर निगम धमतरी क्षेत्र में 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो की जीवन रक्षक खुराक पिलाने का अभियान प्रारंभ हो गया है। अभियान की शुरुआत रविवार को सदर उत्तर वार्ड स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में स्वास्थ्य विभाग के सभापति नीलेश लूनिया द्वारा बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर की गई।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के सभापति नीलेश लूनिया ने बताया कि पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 21 दिसंबर को नगर निगम क्षेत्र के लगभग 14 हजार बच्चों को 73 बूथों पर एक साथ पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं स्वयंसेवक तैनात किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि अभियान के दूसरे दिन 22 दिसंबर तथा तीसरे दिन 23 दिसंबर को जो बच्चे पोलियो की खुराक से वंचित रह जाएंगे, उन्हें घर-घर जाकर कार्यकर्ताओं द्वारा पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी, ताकि कोई भी बच्चा छूट न जाए।
नीलेश लूनिया ने सभी माता-पिता से अपील करते हुए कहा कि वे अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को अनिवार्य रूप से पोलियो की खुराक पिलाएं और इस राष्ट्रीय अभियान में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए यह अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसमें सभी की सहभागिता आवश्यक है।
कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


