पंडित अतुल कृष्ण महाराज जी के राम कथा हेतु सजने लगी है भव्य पंडाल

धमतरी(प्रखर) मंगलवार से गौशाला मैदान में समाजसेवी पंडित राजेश शर्मा द्वारा आयोजित होने वाली पंडित अतुल कृष्ण महाराज जी वृंदावन की अद्भुत ,अलौकिक , अद्वितीय मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम जी की कथा के श्रवण करायें जाने हेतु विशाल मंच के साथ भव्य आकर्षण का केंद्र बन रहा है जिसमें व्यवस्थित रूप से दस हजार से ऊपर लोगों की बैठने की व्यवस्था होगी इसके साथ ही उक्त स्थल पर शुद्ध पेयजल सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए आयोजन समिति जुटा हुआ है, इस धार्मिक पुण्य के महत्वपूर्ण कार्य में नगर निगम के पार्षद गण भी अपनी सहभागिता निभा रहे हैं कथा प्रांगण पर पहुंचे नगर निगम के पूर्व सभापति एवं लोक निर्माण विभाग के सभापति विजय मोटवानी आयोजन संबंधी व्यवस्थाओं से अवगत होते हुए कहा है कि हम सबके लिए यह गौरवशाली क्षण निर्मित करने का हमेशा की तरह फिर सशक्त माध्यम बनने वाले पंडित शर्मा क्षेत्र के लिए धार्मिक एवं आध्यात्मिक धरोहर है जिससे पूरा धार्मिक जगत अपने को गौरवान्वित महसूस करता है इस आयोजन में हम सब की भागीदारी सुनिश्चित करना ही वास्तविक जन धर्म है।



