छत्तीसगढ़
ईडी ने चैतन्य बघेल के खिलाफ 3200 पन्नों का चालान किया पेश

ईडी ने चैतन्य बघेल के खिलाफ 3200 पन्नों का चालान किया पेश
रायपुर। चैतन्य बघेल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को 3200 पन्नों का 8वां पूरक चालान पेश किया है। इसके बाद चैतन्य की मुश्किलें बढ़ते नजर आ रही है। 8वें पूरक चालान में चैतन्य बघेल को 200 से 250 करोड़ रुपए मिलने का बड़ा खुलासा हुआ है। इस कथित लेन-देन का आधार सौम्या, अरुणपति, टुटेजा और अनवर ढेबर की व्हाट्सऐप चैट बताया गया है।


