नगरी में NPL – SESSION 06 का आगाज़, क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह

नगरी (प्रखर) नगरी में आयोजित हो रहा है NPL – Session 06 का क्रिकेट टूर्नामेंट इस वर्ष शहर के खेल प्रेमियों के लिए खास आकर्षण बना हुआ है।
यह प्रतियोगिता 20 दिसंबर 2025 से 26 दिसंबर 2025 तक प्रतिदिन शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक खेली जाएगी।
टूर्नामेंट में विजेता टीमों के लिए आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं—पहला पुरस्कार — ₹31,000 + टीम ट्रॉफीदूसरा पुरस्कार — ₹15,500 + ट्रॉफी
तीसरा पुरस्कार — ₹5,500 (सभी खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल)
चौथा पुरस्कार — ₹3,100 (सभी खिलाड़ियों को सिल्वर मेडल)
साथ ही विशेष श्रेणियों में पुरस्कार भी दिए जाएंगे—
मैन ऑफ द सीरीज़, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बोलर, बेस्ट विकेटकीपर और बेस्ट फील्डर।
टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार सभी मैच फेयर-प्ले की भावना से कराए जाएंगे और खिलाड़ियों की सुरक्षा व अनुशासन को प्राथमिकता दी जाएगी। आयोजकों के अनुसार इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना, टीमवर्क और अनुशासन को बढ़ावा देना है।
आयोजकों का कहना है कि इस बार “125 ट्रॉफी डिस्ट्रीब्यूशन” के साथ NPL इतिहास का यह सत्र यादगार बनने जा रहा है।
यह जानकारी अध्यक्ष रूपनारायण साहू जी ने दिया।



