वीर बालक दिवस पर अंबेडकर वार्ड में हुए विविध आयोजन

अदम्य साहस,अद्भुत शौर्य, अलौकिक वीरता का साक्षात उदाहरण है गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादो का बलिदान-: कुलेश सोनी
धमतरी(प्रखर) वीर बाल दिवस पर अंबेडकर वार्ड के आंगनबाड़ी केंद्र में विभिन्न आयोजन बच्चों के बीच रखे गए जिसका उद्देश्य आने वाली पीढ़ी को अपने धर्म ,अध्यात्म व मातृभूमि के लिए सिख समाज के धर्म गुरु गोविंद सिंह जी के योगदान से अवगत करते हुए समर्पित राष्ट्रनिष्ठ संस्कार वान पीढ़ी तैयार करना है इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित पार्षद कुलेश सोनी ने कहा है कि विश्व का सबसे बड़ा बलिदान यदि कहीं देखने को मिलता है तो वह गुरु गोविंद सिंह जी के परिवार में उनके बच्चों के धर्म अध्यात्म के कर्तव्य वेदी पर अपने आप को चढ़ा देने के रूप में इतिहास के पन्नों पर अमिट अक्षरों में अंकित है जिसे कभी नहीं बुलाया जा सकता और यही कुर्बानी आज हमें अपने देश के अंदर एवं देश के बाहर के विघ्न संतोषी तत्वों से मां भारती को सुरक्षित रखने की प्रेरणा प्रदान करती है। इस दिवस की सार्थकता को सिद्ध करने के लिए राष्ट्र प्रेम तथा देशभक्त से संबंधित बच्चों के द्वारा प्रस्तुत नृत्य,कला, तथा पेंटिग ने काफी आकर्षित किया जिसमें प्रथम एवं द्वितीय आने वाले बच्चों को पुरस्कार भी प्रदान किया गया
इस अवसर पर मुख्य से चंद्रभागा साहू प्रियंका साहू किरण गौतम जानकी साहू रितिका साहू रोशनी यादव उपस्थित रहे



