कॉर्पोरेट प्रीमियर लीग–4 का खिताब जैन इलेवन ने शानदार प्रदर्शन के साथ जीता

फाइनल मुकाबले में टेलीकॉम आर्मी को हराकर उठाई ट्रॉफी, दर्शकों ने लिया रोमांचक मुकाबले का आनंद
धमतरी(प्रखर)पीजी कॉलेज स्टेडियम में आयोजित कॉर्पोरेट प्रीमियर लीग–4 रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन अत्यंत रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ हुआ। फाइनल मैच जैन इलेवन और टेलीकॉम आर्मी के बीच खेला गया, जिसमें जैन इलेवन की टीम ने अनुशासित खेल और शानदार टीमवर्क का परिचय देते हुए टेलीकॉम आर्मी को पराजित कर प्रतियोगिता की विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।
पूरे टूर्नामेंट के दौरान जैन इलेवन ने लगातार बेहतर प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया। फाइनल मुकाबले में टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने संतुलित प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम पर दबाव बनाए रखा। दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में अंतिम ओवर तक मुकाबला रोमांचक बना रहा, जिससे खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिला।
प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता टीमों को प्रदान की जाने वाली ट्रॉफी स्वर्गीय मुरलीधरम दास धोरी की स्मृति में प्रदान की गई। वहीं प्रतियोगिता का आयोजन स्वर्गीय प्रवीणचंद्र पटेल, भूतपूर्व विधायक की स्मृति में किया गया, जिनकी स्मृति में पीडी कंपनी के निशित पटेल द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।
इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के रूप में 50 हजार रुपये नगद एवं द्वितीय पुरस्कार के रूप में 30 हजार रुपये नगद राशि रखी गई थी, जिसे हैवल्स गैलेक्सी के निशित पटेल द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। साथ ही विजेता टीम को आकर्षक ट्रॉफी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस सफल आयोजन में डॉ. प्रभात गुप्ता, डॉ. सुमित गुप्ता, डॉ. अभिषेक लॉंज, डॉ. अभिषेक गोयल एवं डॉ. सतप्रीत सिंह छाबड़ा का विशेष योगदान रहा। आयोजन समिति ने सभी प्रायोजकों, अतिथियों, खिलाड़ियों, अंपायरों, स्वयंसेवकों एवं खेल प्रेमियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कॉर्पोरेट प्रीमियर लीग–4 प्रतियोगिता ने न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया, बल्कि शहर में खेल संस्कृति को भी मजबूती दी। आयोजन के समापन अवसर पर आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे खेल आयोजनों को निरंतर आयोजित करने की बात कही।



