अल्मोड़ा में सवारियों से भरी बस खाई में गिरी, 7 की मौत

अल्मोड़ा में सवारियों से भरी बस खाई में गिरी, 7 की मौत
अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सडक़ हादसा हुआ है। भिकियासैंण के पास यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। घटना के बाद इलाके में राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। एसडीआरएफ की टीम को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है। हादसे में 7 लोगों की मौत हुई हैं, जबकि 12 घायल यात्रियों को भिकियासैंण के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह हादसा भिकियासैंण–विनायक–जालली मोटर मार्ग पर शिलापनी के पास हुआ। बस भिकियासैंण से रामनगर के लिए निकली थी। सुबह करीब 6 बजे द्वाराहाट से निकली थी तभी रास्ते में बस अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर है।
सीएम धामी ने जताया शोक
हादसे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। सीएम ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ङ्ग पर लिखा है, ”जनपद अल्मोड़ा में भिकियासैंण से रामनगर जा रही बस के भिकियासैंण–विनायक मोटर मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है, जिसमें यात्रियों के हताहत होने की सूचना है। यह घटना अत्यंत पीड़ादायक और हृदयविदारक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को इस अपार दु:ख को सहन करने की शक्ति दें।’



