तमनार का यह भी सच : प्रदर्शनकारियों ने महिला पुलिस कर्मी को किया अर्धनग्न, चप्पलों से पीटा, लगाती रही मदद की गुहार

तमनार का यह भी सच : प्रदर्शनकारियों ने महिला पुलिस कर्मी को किया अर्धनग्न, चप्पलों से पीटा, लगाती रही मदद की गुहार
रायपुर(प्रखर)। रायगढ़ जिले के तमनार में हुई हिंसा ने पूरे छत्तीसगढ़ को शर्मसार कर दिया है। एक ओर जहां प्रदर्शनकारियों ने महिला टीआई से मारपीट की वहीँ एक अन्य घटना सामने आई जिसमे एक अन्य महिला पुलिसकर्मी को प्रदर्शनकारियों ने अर्धनग्न कर दिया। इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लोग खेत में एक महिला पुलिस कर्मी से मारपीट करते दिख रहे हैं। आरोपी वीडियो में महिला पुलिस कर्मी के वस्त्र खींच कर फाड़ रहे हैं। इस बीच महिला पुलिसकर्मी मदद की गुहार लगाती दिख रही है इसके बावजूद उसके साथ यह बर्बरता की गई। ग्रामीण महिला पुलिसकर्मी के साथ खुलकर गाली गलौज भी कर रहे है। इस दौरान महिला पुलिसकर्मी कह भी रही है कि वह इस थाना क्षेत्र की नहीं है,उसे बाहर से बुलाया गया है। वही इतनी बड़ी घटना के होने के बावजूद शासन और प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे है। हालांकि घटना के बाद पुलिस ने लगभग आठ से दस एफआईआर जरूर किया है। लेकिन गिरफ्तारी के मामले में अब तक हाथ पर हाथ धरे बैठी है।

उल्लेखनीय है कि रायगढ़ जिले के तमनार क्षेत्र के 14 गांव के ग्रामीण पिछले दिनों गारे पेलमा कोल ब्लाक के लिये हुई जनसुनवाई को फर्जी बताकर लिबरा गांव में स्थित सीएचपी चौक में धरना प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई थी। गाडियों का परिचालन शुरू होते ही तमनार क्षेत्र के ग्राम खुषरूलेंगा गांव में भारी वाहन की चपेट में आकर साइकिल सवार एक ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गया। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने वाहन के चालक को गाड़ी में बांधकर उसकी पिटाई कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही तमनार थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा रहीं थीं, आक्रोशित ग्रामीणों ने लात- घूसों और लाठी- डंडे से महिला थाना प्रभारी को भी जमकर पीटा। ग्रामीणों ने वहां मौजूद कई गाडियों को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में घायल पुलिस कर्मियों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इस दौरान उपद्रवी भीड़ ने जमकर लाठी डंडे बरसाए। जिससे एसडीओपी अनिल विश्वकर्मा, थाना प्रभारी तमनार कमला पुसाम तथा एक आरक्षक को गंभीर चोट आई थी तथा कई पुलिस के जवान और महिला आरक्षक घायल हुए, जिन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था।



