महाराष्ट्र में एक और हादसा, दो वाहनों को टक्कर मारते हुए होटल में घुसा ट्रक, दस की मौत, 20 से ज्यादा घायल

मुंबई। महाराष्ट्र के धुले जिले में हाईवे के पास एक कंटेनर ट्रक ने पहले दो वाहन को टक्कर मारी और फिर एक होटल में जा घुसी। इस हादसे में दस की मौत और कई घायल हो गए। यह घटना धुले जिले के मुंबई-आगरा हाईवे में मुंबई से 300 किमी दूर पलासनेर गांव के पास घटी। ट्रक का ब्रेक फेल होने की वजह से चालक का वाहन से नियंत्रण छूट गया। ट्रक ने पहले दो वाहनों को टक्कर मारी और फिर बस स्टॉप के पास एक होटल में घुस गई। इस हादसे में मरने वालों में बस का इंतजार कर रहे कुछ यात्री भी शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को शिरपुर और धुले के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तीन दिन पूर्व बुलढाणा बस हादसे में जिन्दा जले थे 25 यात्री
तीन दिन पूर्व शनिवार रात हुए भीषण हादसे में 25 लोगों के जिन्दा जलकर मर गए थे। बुलढाणा में यह हादसा हुआ था। नागपुर से पुणे जा रही एक बस जब समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर बुलढाणा के पास बस पलटने से उसमें भीषण आग लग गई थी। बुलढाणा पुलिस के डिप्टी एसपी बाबूराव महामुनि के मुताबिक, बस में 33 लोग सवार थे। जिनमें से 25 लोगों की जलकर मौत हो गई। वहीं, अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।