अंतर्राष्ट्रीय

ईरान के 50 शहरों में पहुंचा विरोध प्रदर्शन, सरकार विरोधी प्रदर्शन, भडक़ी बगावत

ईरान के 50 शहरों में पहुंचा विरोध प्रदर्शन, सरकार विरोधी प्रदर्शन, भडक़ी बगावत

तेहरान। ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन और तेज हो गए हैं। राजधानी तेहरान की सडक़ों पर हजारों प्रदर्शनकारी उमड़ पड़े हैं। विरोधी प्रदर्शन उग्र हो गया है और प्रदर्शनकारियों ने कई स्थानों पर आगजनी की है। पूरे ईरान में तनाव बढ़ता जा है। बड़े पैमाने पर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के चलते पूरे ईरान में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। प्रदर्शन आर्थिक संकट, महंगाई और मुद्रा की गिरावट के खिलाफ शुरू हुए थे, लेकिन अब ये पूरे देश में शासन-विरोधी आंदोलन में बदल चुके हैं। ईरान में भडक़े विरोध प्रदर्शन के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तेहरान सरकार को कड़ी चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा है कि अगर ईरान में प्रदर्शनकारियों को मारा गया तो अमेरिका हमला करेगा। वहीँ अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि हम ईरानी जनता सहित दुनिया भर में उन सभी लोगों के साथ खड़े हैं जो अपने अधिकारों की वकालत कर रहे हैं।

ईरान में तेज हुए विरोध प्रदर्शन
ईरान की सरकार ने देश में टेलीग्राम चैनल को भी ऑफलाइन कर दिया है। प्रदर्शनों में अब तक 41 लोग मारे गए हैं जबकि 2 हजार से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। ईरान में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। कई जगहों पर लैंडलाइन टेलिफोन लाइनें काट दी गई हैं। देश में लैंडलाइन और मोबाइल पर बात करना संभव नहीं हो पा रहा है। विरोध प्रदर्शनों के बीच निर्वासित क्राउन प्रिंस रजा पहलवी ने सरकार की सख्ती का विरोध किया है। ईरान में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। ईरान के निर्वासित क्राउन प्रिंस रजा पहलवी की अपील के बाद हजारों लोग अपने घरों से निकले हैं विरोध प्रदर्शनों में शामिल हुए हैं। इस दौरान तेहरान समेत कई शहरों में गोलीबारी और आगजनी भी हुई है।

प्रदर्शनकारियों को अंतरराष्ट्रीय समर्थन
स्वीडन के प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टर्सन ने कहा कि स्वीडन प्रदर्शनकारियों की आवाज सुनता है और उनकी ‘स्वतंत्रता के लिए साहसी लड़ाई’ का समर्थन करता है। उन्होंने एक्स पोस्ट में कहा, ‘ईरानी जनता एक बार फिर दमन के खिलाफ उठ खड़ी हुई है। हम उनकी आवाज सुनते हैं और स्वतंत्रता के लिए उनके साहसी संघर्ष का समर्थन करते हैं। स्वतंत्रता और बेहतर भविष्य की स्पष्ट मांगों को हिंसा और दमन से लंबे समय तक चुप नहीं कराया जा सकता। बेल्जियम के प्रधानमंत्री बार्ट डी वेवर ने भी ईरान के प्रदर्शनकारियों की प्रशंसा की। बेल्जियम पीएम ने कहा, ‘कई वर्षों के दमन और आर्थिक कठिनाइयों के बाद साहसी ईरानी स्वतंत्रता के लिए खड़े हो रहे हैं। वे हमारे पूर्ण समर्थन के पात्र हैं। हिंसा के माध्यम से उन्हें चुप कराना अस्वीकार्य है।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button