चिकन न बनाने पर पत्नी को लोहे की फूंकनी से पीट-पीटकर मार डाला, फिर लाश रस्सी से लटकाई

पुलिस की जाँच में हुआ खुलासा
रायगढ़। जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम काराडेगा पटेलपारा में पति ने मामूली विवाद के चलते अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। आरोपी गिरधारी पैकरा (27) ने अपनी पत्नी डिजेश्वरी पैकरा (24) की लोहे की फुंकनी, परसूल और रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद, आरोपी गिरधारी पैकरा ने साक्ष्य छुपाने और घटना को आत्महत्या का रूप देने के इरादे से अपनी पत्नी के शव को फंदे पर लटका दिया। उसने पुलिस को भी यही झूठी जानकारी दी कि उसकी पत्नी ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
जांच में खुलासा
मामले की सूचना मिलते ही लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। चिकित्सकों ने शव की जांच के बाद हत्या का संदेह जताया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी गिरधारी पैकरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि वह बिना पूछे मुर्गा-मटन लेकर घर पहुंचा था, जिस पर पत्नी ने नाराजगी जताई थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और उसने गुस्से में आकर पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी गिरधारी पैकरा को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है।



