जिला पंचायत सदस्य कविता योगेश बाबर ने जिला पंचायत सीईओ से की सौजन्य भेंट, पर्यटन विकास व रोजगार सृजन पर हुई विस्तृत चर्चा

धमतरी। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कविता योगेश बाबर ने नव पदस्थ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह ठाकुर से जिला पंचायत कार्यालय में सौजन्य भेंट कर उनका धमतरी जिले में आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर दोनों के मध्य जिले के समग्र विकास, प्रशासनिक समन्वय एवं जनहित से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।
सौजन्य मुलाक़ात के दौरान श्रीमती कविता योगेश बाबर ने धमतरी जिले में पर्यटन की अपार संभावनाओं पर विशेष रूप से ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने कहा कि धमतरी जिला प्राकृतिक सौंदर्य, जलस्रोतों, वनांचल क्षेत्रों और ऐतिहासिक महत्व के स्थलों से समृद्ध है, जिन्हें पर्यटन के रूप में विकसित कर जिले की पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया जा सकता है। विशेष रूप से गंगरेल बाँध के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में पर्यटन को प्रोत्साहित करने, मूलभूत सुविधाओं के विस्तार, पर्यटक आवास, जल क्रीड़ा, मनोरंजन गतिविधियों एवं स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर उन्होंने बल दिया।
श्रीमती बाबर ने कहा कि यदि गंगरेल बाँध एवं आसपास के क्षेत्रों में सुनियोजित पर्यटन विकास किया जाए तो इससे न केवल पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी, बल्कि स्थानीय लोगों को स्वरोजगार एवं रोजगार के स्थायी अवसर भी प्राप्त होंगे। उन्होंने होटल, होम-स्टे, नाव संचालन, स्थानीय हस्तशिल्प, खान-पान एवं गाइड जैसी गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीण और युवाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की संभावना भी व्यक्त की।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर ने जिले में पर्यटन विकास एवं रोजगार सृजन को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा शासन की योजनाओं के अनुरूप पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु आवश्यक प्रस्ताव तैयार कर चरणबद्ध रूप से कार्य किया जाएगा, ताकि जिले का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।
यह सौजन्य भेंट सकारात्मक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें धमतरी जिले के उज्ज्वल भविष्य और विकास के प्रति दोनों की प्रतिबद्धता स्पष्ट रूप से दिखाई दी।



