छत्तीसगढ़

ग्राम गुजरा में विभिन्न विकास कार्यों का मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना साहू के कर कमलों से सम्पन्न हुआ लोकार्पण


शिक्षा, महिला एवं ग्रामीण विकास भाजपा की प्राथमिकता-रंजना साहू

धमतरी- ग्राम गुजरा में जनहित से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं धमतरी की पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू के करकमलों से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में वे बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं। इस अवसर पर ग्राम गुजरा में आंगनबाड़ी केंद्र, बाजार शेड निर्माण, साहू समाज भवन में शेड निर्माण, प्राथमिक शाला भवन में प्रार्थना शेड निर्माण तथा हाई स्कूल भवन में आहता निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विकास कार्यों का विधिवत लोकार्पण किया गया। इन कार्यों से ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं मिलने के साथ-साथ शिक्षा, सामाजिक एवं व्यावसायिक गतिविधियों को भी मजबूती मिलेगी। कार्यक्रम का आयोजन उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने कहा कि ग्राम गुजरा में आज जिन विकास कार्यों का लोकार्पण हुआ है, वे केवल भवन नहीं हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य की नींव हैं। आंगनबाड़ी केंद्र से बच्चों एवं महिलाओं को सुविधा मिलेगी, स्कूलों में प्रार्थना शेड और आहता निर्माण से विद्यार्थियों को सुरक्षित एवं बेहतर वातावरण मिलेगा, वहीं बाजार शेड से ग्रामीणों के व्यापार को प्रोत्साहन मिलेगा। श्रीमती साहू ने आगे कहा कि भाजपा की सोच गांव, गरीब, किसान, महिला और युवा के सर्वांगीण विकास की है। हमारा संकल्प है कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचे। ग्रामीण अंचल के विकास के बिना प्रदेश और देश का विकास संभव नहीं है। श्रीमती साहू ने ग्रामवासियों से विकास कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखने एवं सामूहिक सहभागिता से गांव को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों व ग्रामवासियों का आभार ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती दुर्गेश्वरी खिलेश्वर साहू ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद सदस्य श्रीमती फागेश्वरी साहू, ग्राम पटेल नंदलाल पटेल, गौकरण साहू, रेखराम साहू, पूर्व जनपद सदस्य जानकी साहू, उपसरपंच सुनील कुमार साहू, कुंजी लाल साहू, द्विज राम साहू, मनहरण साहू, गोपेंद्र साहू, कोमल साहू, हेमंत कुमार विश्वकर्मा, नारायण साहू, दीपेश कुमार साहू, भागीरथी साहू, श्रीमती अंजनी साहू, अनीता साहू, चमेली साहू, मुक्ता साहू, तामेश्वरी साहू, गुलमत बाई साहू, ग्वालिन बाई साहू, लता साहू, गणेश्वरी निषाद, अगासा बाई ध्रुव, संयोगिता पटेल सहित ग्रामीण वरिष्ठजन, सामाजिक पदाधिकारी, भाजपा कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button