दिल्ली
पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राहत नहीं, पत्नी की फिर बिगड़ी तबियत

नई दिल्ली। दिल्ली में हुए शराब घोटाला मामले में आरोपी पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राहत नहीं मिल रही है। जमानत नहीं मिलने के कारण उनकी परेशानियां बढ़ती जा रही हैं और इस बीच उनकी पत्नी की तबीयत फिर से बिगड़ गई है। पार्टी सूत्रों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया की पत्नी सीमा सिसौदिया, जो ऑटोइम्यून डिसऑर्डर से पीड़ित हैं, को मंगलवार को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।