छत्तीसगढ़

एकलव्य खेल मैदान में गणतंत्र दिवस की अंतिम रिहर्सल संपन्न, प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ भव्य अभ्यास


धमतरी(प्रखर) जिले में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से आज शहर के एकलव्य खेल मैदान में अंतिम रिहर्सल का आयोजन किया गया। रिहर्सल का उद्देश्य परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, मंच संचालन एवं सुरक्षा व्यवस्था को पूर्णतः व्यवस्थित और त्रुटिरहित बनाना रहा। कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ)  गजेंद्र सिंह ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अंतिम रिहर्सल के दौरान जिला पुलिस बल, नगर सैनिक, एनसीसी, स्काउट-गाइड तथा अन्य सुरक्षा बलों के जवानों द्वारा अनुशासित, सशक्त एवं प्रभावशाली परेड प्रस्तुत की गई। जवानों की सटीक कदमताल, मार्च-पास्ट एवं सलामी अभ्यास ने पूरे मैदान को अनुशासन और राष्ट्रभक्ति के वातावरण से भर दिया। परेड के प्रत्येक चरण का अभ्यास निर्धारित समय एवं क्रम के अनुसार संपन्न कराया गया।
रिहर्सल कार्यक्रम में जिले के विभिन्न शासकीय एवं निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति गीत, समूह नृत्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ शामिल रहीं। बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और पूरे मैदान में देशभक्ति की भावना का संचार किया।
इस अवसर पर कलेक्टर  अबिनाश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक  सूरज सिंह परिहार, अपर कलेक्टर  प्रेम कुमार प्रेमी, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  शैलेंद्र पांडे, डीएसपी श्रीमती रागिनी मिश्रा, एसडीएम पीयूष तिवारी सहित जिले के अनेक वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने रिहर्सल के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक सुझाव दिए।
मुख्य अतिथि गजेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि गणतंत्र दिवस केवल एक राष्ट्रीय पर्व नहीं, बल्कि यह हमारे संविधान, लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं में अनुशासन, देशप्रेम और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है। उन्होंने आयोजन से जुड़े सभी विभागों, सुरक्षा बलों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की सराहना की।
अंतिम रिहर्सल के सफल आयोजन से यह स्पष्ट हो गया कि एकलव्य खेल मैदान में आयोजित होने वाला गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह पूरी भव्यता, गरिमा, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति के वातावरण में संपन्न होगा।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button