शासकीय प्राथमिक शाला कसही में हर्षोल्लास व देशभक्ति के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस

धमतरी(प्रखर)ग्राम कसही स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह अत्यंत हर्षोल्लास, गरिमा एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रांगण में स्थित ध्वज स्थल पर भारत माता एवं देश के वीर सपूतों के चित्रों पर दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण एवं पूजा-अर्चना के साथ हुई। इसके पश्चात शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष नारद कश्यप द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई।
ध्वजारोहण उपरांत विद्यार्थियों, शिक्षकगण एवं ग्राम के गणमान्य नागरिकों की भव्य रैली बाजा, संगीत एवं देशभक्ति गीतों के साथ आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची, जहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती नीतू कश्यप द्वारा वीर सपूतों के चित्र पर माल्यार्पण, पूजा-अर्चना कर ध्वजारोहण एवं सलामी दी गई। इसके बाद रैली बजरंग चौक पहुंची, जहां शिक्षाविद् श्री बी.एस. कश्यप द्वारा महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया गया।
गांव में इस अवसर पर अत्यंत उत्साहपूर्ण एवं राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत माहौल देखने को मिला। ग्राम की महिलाओं द्वारा अपने-अपने घरों के द्वार पर रंगोली सजाई गई, पुष्पों से सजावट कर वीर सपूतों के चित्रों पर पूजा-अर्चना एवं श्रीफल अर्पण किया गया, जिससे पूरे ग्राम में उत्सव का वातावरण बन गया।
रैली के पुनः विद्यालय प्रांगण पहुंचने पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। बालक-बालिकाओं ने संगीत, नृत्य, नाटक एवं देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। सू स्वागतम गीत, सुवा गीत तारी, हरि ना ना ना ना, मोर सुवा ना, तथा ये वतन, ये वतन, जाने जा जाने मन, ये समा ये बहार, जलवा तेरा जलवा जैसे गीतों की प्रस्तुति ने समूचे वातावरण को देशप्रेम से सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सत्र 2024–25 में कक्षा पांचवीं में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले योगांशु पटेल को ₹301, मोमेंटो एवं प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। वहीं डेविस ध्रुव (84.8 प्रतिशत) को ₹201, मोमेंटो एवं प्रमाणपत्र तथा सत्र 2025–26 के बेस्ट छात्र को भी ₹201, मोमेंटो एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सहायक संचालक शिक्षा श्री बी.एस. कश्यप ने वीर सपूतों को नमन करते हुए कहा कि उनके बलिदान के कारण ही आज हम स्वतंत्र भारत में सांस ले पा रहे हैं। उन्होंने भारत की भौगोलिक स्थिति, विविधता में एकता तथा भारतीय संविधान की विशेषताओं एवं प्रमुख धाराओं की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर श्री मोहम्मद शरीफ खान द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। उप-सरपंच श्री अरमान खान ने डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान के अनुच्छेदों पर प्रकाश डाला।
विद्यालय के प्रधान पाठक श्री नरेंद्र चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, महात्मा गांधी एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें महान देशभक्त बताया और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में पुरुषोत्तम कश्यप, गोपीचंद ध्रुव, अरुण कुमार पटेल, सुरेश पटेल, अनिरुद्ध कश्यप, दुर्गा ध्रुव, राजाराम पाल, गंगाराम धरकर, सत्यवती कश्यप, शांति कश्यप, हरेन्द्र कश्यप, भागीरथी सहित पंचगण एवं ग्राम के बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रधान पाठक श्री नरेंद्र चंद्राकर एवं श्री अरविंद ध्रुव द्वारा किया गया।



