सीधी पेशाब कांड : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धोए पीड़ित के पैर, अब कांग्रेस की 5 सदस्यीय कमेटी करेगी दौरा

भोपाल। सीधी जिले में युवक पर पेशाब करने के मामले में आरोपी भाजपा नेता को जेल भेज दिया गया है। वहीँ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास पर पीड़ित युवक के पैर धोकर सम्मानित किया। गुरुवार को पीड़ित दशमत रावत भोपाल मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। सीएम शिवराज ने कहा कि मन दुखी है। मेरे लिए जनता ही भगवान है।
दशमत ने सीएम को बताया कि वह पल्लेदारी का काम करता है। मुख्यमंत्री ने पीड़ित से कहा कि मुझे बहुत दुख हुआ। मैं माफी चाहता हूं। मेरे लिए जनता ही भगवान समान है। सीएम ने दशमत को सुदामा कहते हुए कहा कि तुम अब मेरे दोस्ते हो।
एक तरफ जहां शिवराज सिंह पीड़ित शख्स से मिल रहे हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस भी एक्टिव हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई है। 5 सदस्यों वाली ये कमेटी पूरे मामले की जांच करके 8 जुलाई तक रिपोर्ट सौंपेगी। वहीं, पीड़ित की पत्नी के चेहरे पर दबंगों का खौफ साफ-साफ देखा जा रहा है। पीड़ित की पत्नी का कहना है कि उन्हें इंसाफ चाहिए लेकिन वह ये नहीं चाहते कि पुलिस बार-बार उनके दरवाजे पर आए। इससे पहले पीड़ित ने हलफनामा देकर आरोपी को क्लीन चिट थी दी तो मामला उलझता दिखाई दिया, लेकिन जब पीड़ित का बयान आया तो पता चला कि पूरा परिवार किस कदर डरा हुआ है।