राष्ट्रीय

आईटी की रेड के बाद कर्नाटक के बड़े बिजनेसमैन ने गोली मारकर की आत्महत्या डिप्टी सीएम बोले सरकार करेगी जांच

आईटी की रेड के बाद कर्नाटक के बड़े बिजनेसमैन ने गोली मारकर की आत्महत्या डिप्टी सीएम बोले सरकार करेगी जांच

बेंगलुरु। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि सरकार कॉन्फिडेंट ग्रुप के चेयरमैन की मौत की हाई लेवल जांच का आदेश देगी। उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि सच्चाई सामने आए, और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पता चला है कि जब ढ्ढञ्ज अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे थे, तो उन्होंने जाकर खुद को गोली मार ली।बेंगलुरु के रिचमंड सर्कल स्थित कॉन्फिडेंट ग्रुप के दफ्तर में शुक्रवार को आयकर विभाग के अधिकारी मेजों पर बिछी फाइलों को खंगाल रहे थे और हर तरफ गंभीर सन्नाटा पसरा था और इसी गहमागहमी के बीच चेयरमैन सीजे रॉय ने अचानक खुद को गोली मार ली थी।

सूत्रों के मुताबिक, पिछले आयकर विभाग के छापों के बाद आज फिर से नई रेड शुरू हुई थी, जिससे रॉय काफी तनाव में थे और जब अधिकारी उनके खातों की जांच कर रहे थे, तब संभवत: उस अपमान या आर्थिक संकट के दबाव को वे सह नहीं पाए और खुद को गोली मार ली। हालांकि इसकी जांच की जाएगी। इस मौत को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। अधिकारियों की दफ्तर में मौजूदगी के बीच अपनी जान लेना यह दर्शाता है कि दबाव का स्तर कितना चरम पर रहा होगा और उन्होंने अपनी जीवनलीला समाप्त की थी।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button