कबीर संस्थान धमतरी में गुरु पूर्णिमा उत्सव 8 जुलाई को
धमतरी – हमारे भारतीय संस्कृति में गुरु का स्थान सर्वोच्च बताया गया है । सदगुरु कबीर साहेब ने कहा है की
गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागू पाय।
बलिहारी गुरु आपने, गोविंद दियो बताए।
इस भावना को चरितार्थ करते हुए संत कबीर सेवा संस्थान एवं यथार्थ फाउंडेशन धमतरी के तत्वाधान में 8 जुलाई को कबीर नगर रत्नाबांधा, धमतरी में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया जाएगा। जिसमें परम पूज्य संत श्री गुरुभूषण साहेब जी मुख्य प्रवक्ता के रूप में सूरत गुजरात से पधार रहे हैं साथ ही क्षेत्र के विभिन्न आश्रमों से संत गुरुजनों, साध्वीओ का आगमन होगा। कार्यक्रम संत श्री रविकर साहेब, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ संत संगठन के संरक्षण में संपन्न होगा।
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन के अधिकारी कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर उपस्थिति होंगे ।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से किया जाएगा, उसके पश्चात गुरु महिमा का पाठ किया जाएगा। उसके बाद भजन और गुरु पर विशेष विचार गोष्ठी का आयोजन 10:30 से 2:00 बजे तक संपन्न होगा, 2 बजे गुरु पूजा प्रसाद वितरण के बाद भोजन भंडारा होगा। सह संरक्षक संत श्री ध्रुव साहेब और शोधकर साहेब ने क्षेत्र के भक्त प्रेमी सज्जनों को अधिक से अधिकसंख्या में इष्ट मित्र परिवार सहित पधारने हेतु अपील किया गया है।




