छत्तीसगढ़

उच्च शिक्षा मंत्री से अंग्रेज़ी माध्यम कालेज, आईटीआई और एलएलएम की मांग

धमतरी – पूर्व पीसीसी सचिव आनंद पवार के नेतृत्व में एन एस यू आई प्रदेश महासचिव गौतम वाधवानी एवं पूर्व युंका जिला अध्यक्ष गुरुगोपाल गोस्वामी ने उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल जी को सौपा ज्ञापन।
कॉंग्रेस पूर्व पीसीसी सचिव आनंद पवार ने मंत्री उमेश पटेल को बताया कि धमतरी की उच्च शिक्षा को अपग्रेट करने की धमतरी में जरूरत है ।हमारे जिले में धमतरी विधानसभा में उच्च शिक्षा के नाम से सिर्फ दो ही महाविद्यालय प्रसिद्ध है पहला स्वर्गीय भोपाल राव पवार पॉलिटेक्निक महाविधालय दूसरा स्वर्गीय बाबू छोटे लाल श्रीवास्तव स्नातकोत्तर महाविद्याय है इन्हें छोड़ किसी भी प्रकार का उच्च तकनीकी वाला महाविद्यालय हमारे शहर में नही है। वर्तमान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आमदी कॉलेज और कंडेल कॉलेज की सौगात दी है इसलिए हम शहरवासी इस सरकार से अपेक्षा रखते है कि हमारे धमतरी को उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर करेंगे। उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सोपते हुए गौतम वाधवानी ने छात्र छात्राओ निम्न लिखित मांगों से मंत्री का ध्यान आकर्षित करवाया जो निम्नलिखित बिन्दुओ में है।

  1. धमतरी जिले में एक मात्र शासकीय महाविद्यालय स्वर्गीय बाबू छोटे लाल श्रीवास्तव स्नातकोत्तर है जिसमे एल.एल.बी. की पढ़ाई करवाई जाती है यहाँ जिले से लगे जिले कांकेर गरियाबंद बालोद रायपुर के छात्र भी यहाँ पढ़ने आते है पर एल.एल.एम.न होने की वजह से यह छात्र एलएलबी के बाद कि पढ़ाई नही कर पाते है और पढ़ाई बीच मे छूट जाती इसलिए आपसे अनुरोध है कि एलएलएम के विषय जल्द से जल्द प्रारम्भ किया जाए।
  2. हमारे जिले धमतरी मुख्यालय के ग्राम आछोटा में आत्मानंद अंग्रेजी महाविद्यालय प्रारम्भ किया जाए।।
  3. हमारे जिले के धमतरी मुख्यालय के ग्राम तरसीवा में आईटीआई इंस्टीयूट प्रारम्भ किया जाए।।
  4. बाबु छोटे लाल शासकीय महाविद्यालय में सभी विषयो में 20-20सीटे बढ़ाई जाए।
    सभी मांगो को ध्यान से सुनते हुए उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि सभी मांगे जल्द से जल्द पूर्ण की जावेगी अंग्रेजी महाविद्यालय के बारे बताते हुए कहा कि अभी ट्रायल के लिए इस सत्र 10 जिलो में अंग्रेजी महाविधालय खोला जा रहा है सुखद परिणाम आते ही अगले सत्र में आपके जिला मुख्यालय में अंग्रेजी महाविद्यालय प्रारम्भ किया जाएगा ।अन्य मांगे भी जल्द से जल्द पूर्ण की जावेगी मंत्री जी ने आश्वस्त किया जिसमें मुख्य रूप से पूर्व पीसीसी सचिव आनंद पवार ,जिला कांग्रेस कमिटी सचिव विक्रांत पवार , विक्की चौहान, युवा कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष गुरुगोपाल गोस्वामी , एन एस यू आई प्रदेश महासचिव गौतम वाधवानी, जिला आईटी अध्यक्ष तुषार जैस उपस्थित रहे।
Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button