छत्तीसगढ़

पुलिस कप्तान रात्रि में स्वयं निकले शहर का जायजा लेने,शहर के सदर बाजार से मकई चौक में किये पैदल पेट्रोलिंग

एसपी ने शहर में स्वयं घुम घुम कर लिये सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, दिए सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश

धमतरी – पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं विजिबल पुलिसिंग करने सभी राजपत्रित अधिकारी सहित थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।

साथ ही पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा स्वयं शहर का जायजा लेने मकई चौक पहुंचे जहाँ पर एसडीओपी.धमतरी , डीएसपी(आईयूसीएडबल्यू.) थाना प्रभारी कोतवाली, अर्जुनी, रुद्री प्रभारी को यह भी को निर्देश भी दिया गया पुलिस के कार्यशैली से पुलिस के प्रति अपराधियों के मन में भय हो एवं आम जनता के मन में भरोसा बढ़े।
चोरी को रोकने,सतत् पेट्रोलिंग एवं रात्रि गश्त में सघन चेकिंग कर,रात्रि में अनावश्यक घुमते असमाजिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।

रात्रि में सदर बाजार से मकई चौक होते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं पैदल पेट्रोलिंग किया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को लगातार पैदल पेट्रोलिंग, पेट्रोलिंग करने के भी निर्देश दिया गया।
धमतरी शहर में लगातार पेट्रोलिंग कर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने एवं पुलिस की सूचना तंत्र को भी मजबूत करने के निर्देश दिया गया।

पैदल पेट्रोलिंग के दौरान एसडीओपी.धमतरी के.के.वाजपेयी, उप पुलिस अधीक्षक(आईयूसीएडबल्यू) श्रीमती सारिका वैद्य एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरी.प्रणाली वैद्य,थाना प्रभारी अर्जुनी निरी.राजेश मरई,थाना प्रभारी रूद्री निरी.शरद ताम्रकार,सूबेदार रेवती वर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी साथ रहे।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button