छत्तीसगढ़
मध्यान भोजन मजदूर यूनियन ने किया प्रदर्शन
धमतरी – 10 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ मध्यान भोजन मजदूर एकता यूनियन सीटू के बैनर तले रसोईया और सहायिका ने गांधी मैदान में धरना देकर प्रदर्शन किया।
इनकी प्रमुख मांग राज्य सरकार के द्वारा 300रु बजट सत्र में बढ़ोतरी को 1 अप्रैल से एरियर्स सहित लागू कर कलेक्टर दर को दिया जाए। इसके अलावा अन्य मांगों में रसोईया सहायिकाओं को 12 महीने का काम आदेश जारी किया जाए।वर्ष में 2 जोड़ी वर्दी दिया जाए सहित 10 मांगे शामिल हैं। समीर कुरैशी ने बताया कि राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के प्रस्ताव अनुसार मध्यान्ह भोजन में काम करने वाले मजदूरों को कलेक्टर दर दिए जाने के फैसले को लागू नहीं किया गया है फेडरेशन के आह्वान पर मांग दिवस मनाया गया।इसके बाद शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।




