राजधानी में बड़े पैमाने पर थाना प्रभारियों का तबादला, कई कार्यमुक्त, एसएसपी ने जारी किया आदेश

रायपुर। प्रदेशभर में पुलिस विभाग में तबादलों का दौर जारी है। रायपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने 16 निरीक्षकों के लिए नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया है। वहीँ राजधानी में पदस्थ कई थाना प्रभारी जो अन्य जिलों में भेजे गए थे के की नविन पदस्थापना के लिए रायपुर पुलिस अधीक्षक ने आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के मुताबिक थाना प्रभारी फैजल होदाशाह को तेलीबांधा थाने की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं गौरव साहू को खम्हारडीह, शिव नारायण सिंह को आरंग, मुकेश शर्मा को तिल्दा नेवरा, विनय सिंह- सिविल लाइन, जितेंद्र ताम्रकार को पंडरी, जितेंद्र एसैया को आजाद चौक, अविनाश सिंह को डीडी नगर, सुधांशु बघेल को पुरानी बस्ती, आशीष राजपूत को गोबरा नवापारा, अर्चना धुरंधर को राजेंद्र नगर, दीपक पासवान को विधानसभा, सत्यम श्याम को थाना प्रभारी राखी की जिम्मेदारी दी गई है।
साथ ही रायपुर जिले में पदस्थ निरीक्षक योगिता खापर्डे को बलौदाबाजार, कमला पुसाम को कोंडागांव, नितेश ठाकुर को महासमुंद, कृष्णचंद सिदार को बिलासपुर, विजय कुमार यादव को दुर्ग, उमेन्द्र टंडन को दुर्ग, लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल को बालोद, मुकेश सिंह को बालोद और विशाल कुजूर को कोरिया में पदस्थापना मिली है।





