दिल्ली में एक और श्रद्धा जैसा हत्या कांड : फ्लाईओवर के पास कई टुकड़ों में मिला शव

नई दिल्ली। दिल्ली के गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास लड़की का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। ये शव कई टुकड़ों में मिला है। पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच जारी है। बुधवार सुबह करीब सवा 9 बजे पुलिस को ये जानकारी मिली थी। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मौके पर फोरेंसिक टीम पहुंची है और पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
इस मामले में ज्वाइंट सीपी, सेंट्रल रेंज परमादित्य का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘दो काले पॉलिथीन बैग मिले हैं। एक पॉलिथीन में शरीर का सिर है और दूसरे पॉलिथीन में शरीर के अन्य हिस्से हैं। लंबे बालों के आधार पर हम यह मान रहे हैं कि यह किसी महिला का शव है। अभी तक इसकी पहचान नहीं हो पाई है, जांच जारी है।’
इलाके में सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है, जिससे पता लग सके कि महिला यहां किसके साथ आई थी। क्या यहीं महिला की हत्या की गई या कहीं और हत्या करके बॉडी को यहां डंप किया गया। फिलहाल फोरेंसिक टीम और क्राइम टीम ने मौके का जायजा लिया और रिकवर बॉडी पार्ट्स को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। डंडों के जरिए जंगल में पुलिस तलाश कर रही है कि कहीं बॉडी के कुछ और पार्ट छिपाए तो नहीं गए हैं।
श्रद्धा हत्याकांड में भी शव के किए गए थे कई टुकड़े
दिल्ली में 18 मई 2022 को आफताब अमीन पूनावाला नाम के शख्स ने अपनी लिव-इव पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या की थी। उसने श्रद्धा के शरीर के कई टुकड़े किए थे और फिर उन टुकड़ों को 20 दिन तक फ्रिज में रखा था और धीरे-धीरे दिल्ली के जंगलों में फेंका था। इस केस के सामने आने के बाद देशभर में हड़कंप मच गया था।