महाराष्ट्र
पुणे से 2 इनामी आतंकी गिरफ्तार, एक फरार, पुलिस की छापेमारी जारी

महाराष्ट्र के पुणे से 2 इनामी आतंकी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। लेकिन इस बीच एक आतंकी फरार होने की खबर है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि दोनों गिरफ्तार आतंकियों के नाम इमरान खान और मोहम्मद यूनुस साकी है।
दरअसल 18 जुलाई की मध्यरात्रि को पौने 3 बजे पुणे पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने पेट्रोलिंग के दरमयान बाइक चोरी करते 3 लोगों को पकड़ा था और शुरुआती पूछताछ में शक होने पर आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके घर तलाशी के लिए ले गए थे तो एक लाइव राउंड 4 मोबाइल लैपटॉप बरामद हुआ था। पुलिस ने इस मामले में ATS और NIA को भी सूचित किया है। फिलहाल कोथरुड पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।