स्वर्गीय मोहनलाल नेताम की धर्मपत्नी को दिया गया अनुग्रह राशि
धमतरी – विदित हो कि शासकीय माध्यमिक शाला तुमराबहार विकासखंड धमतरी में पदस्थ रहे शिक्षक एलबी मोहनलाल नेताम का विगत दिवस अस्वस्थता के चलते आकस्मिक निधन हो गया। दिवंगत कर्मचारी के नामिनी को शासन की ओर से ₹50000 की राशि अनुग्रह राशि के रूप में देने का प्रावधान है। विगत दिवस धमतरी विकासखंड शिक्षा अधिकारी अमित तिवारी एवं छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला शाखा धमतरी के जिलाध्यक्ष डॉ. भूषण लाल चंद्राकर, ब्लॉक अध्यक्ष धमतरी गेवाराम नेताम, ब्लॉक पदाधिकारी धर्मेंद्र साहू, शिक्षक कुबेर साहू की उपस्थिति में स्वर्गीय मोहनलाल नेताम के गृह ग्राम नवागांव खुर्द में उनके निवास स्थान में उपस्थित होकर उनकी धर्मपत्नी एवं नॉमिनी गौरी नेताम तथा उनके सुपुत्र दीपक नेताम, डिगेश नेताम एवं परिजनों जसवंत तारम, गौतम तारम एवं परिजनों को ₹50000 की अनुग्रह राशि प्रदान की गई। दिवंगत शिक्षक के असमय निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देकर उनके शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान किया गया। कार्यालय और संगठन की ओर से शासन द्वारा समस्त देय भुगतान, अनुकंपा नियुक्ति आदि के लिए शीघ्रता से कार्य कर आवश्यक सहयोग करने हेतु आश्वस्त किया।




