राजनीति

मंत्री जी का पैर दबवाते फोटो वायरल, विपक्ष ने कहा इनकी आंख का सारा पानी सूख गया

कैबिनेट मंत्री का एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें वह दो लोगों से पैर की मालिश करवा रहे हैं। इसे लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा और कहा कि इनकी आंख का सारा पानी ही सूख गया। वायरल फोटो में संजय निषाद कार्यकर्ताओं से पैर दबवाते हुए दिखाई दे रहे हैं। मंत्री खुद अपना मोबाइल देख रहे हैं जबकि कार्यकर्ता पैर दबाते हुए फोटो खिंचाते नजर आ रहे हैं। यह पहली बार नहीं है, जब मंत्री का फोटो वायरल हुआ हो, इससे पहले भी उनकी आरती उतरवाने का फोटो वायरल हो चुका है जिसमें मंत्री संजय निषाद एक कुर्सी पर बैठे हुए हैं, उन्हें माला पहनाई गई। उसके बाद कार्यकर्ता थाली में दीया जलाकर उनकी आरती उतारता नजर आया। इसके बाद दूसरा कार्यकर्ता आता है और वो भी थाली लेकर संजय निषाद की आरती उतारने लगता है।

मंत्री को जब बरसात में कीचड़ में पैर रखने की नौबत आती है, तो कार्यकर्ता उनके आगे बोरा बिछाने लगते हैं। यह भी तस्वीर चर्चित हुई थी। हालांकि यह फोटो कब का है ये अभी पता नहीं चला है। कांग्रेस ने मंत्री के फोटो को लेकर निशाना साधा है। कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा कि पहचान तो रहे ही होंगे इन्हें आप! मंत्री संजय निषाद। कार्यकर्ताओं से पांव दबवाकर फोटोशूट करा रहे हैं। ये आए थे, निषादों का भला करने के नाम पर। मगर, सत्ता की हवा ऐसी लगी कि इनकी आंख का सारा पानी ही सूख गया।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button