छत्तीसगढ़राजनीति

मुख्यमंत्री का भेंट नहीं सेट मुलाकात कार्यक्रम केवल ढकोसला : अंकित जायसवाल

मुख्यमंत्री द्वारा छात्र एवं युवाओं से संभाग स्तर पर भेट मुलाकात कार्यक्रम को आयोजित किये जाने को लेकर भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री अंकित जायसवाल ने इस कार्यक्रम को युवाओं एवं छात्रों को बरगलाने व चुनाव से पहले राजनिती नौटंकी निरूपित किया है। उन्होंने कहा की काग्रेस सरकार ने युवाओं के लिये बड़े-बड़े व झुठे वादे कर सत्ता तो प्राप्त कर ली पर उनसे वोट लेते ही युवाओं के सारे मुद्दों को दुध में पड़ी मख्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया। प्रदेश महामंत्री अंकित जायसवाल ने कहा की यह भेट मुलाकात का कार्यक्रम पुरी तरह से एक ड्रामा है, इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिये एन.एस.यु.आई. एवं युवक कांग्रेस के द्वारा प्रध्यापकों के साथ मिलकर छात्रों का चयन एक माह पूर्व ही कर लिया गया था। एवं छात्र को क्या प्रश्न पुछना है यह भी तय किया जा चुका है। क्योकि उन्हे पता कि युवा व छात्र सरकार की करसतानी से बहुत अधिक व्यत्थीत एवं क्षुब्ध हैं, प्रदेश महामंत्री अंकित जायसवाल ने यह कहा कि यदि मुख्यमंत्री में साहस है तो युवा बेरोजगारों का सामना किला रूपी डोम से बाहर निकल कर समान्य युवा एवं छात्रों से करें, उन्होंने कहा की विधानसभा के पटल पर पूछे गये प्रश्न पर दिये गये उत्तर के अनुसार प्रदेश में आज लगभग 20 लाख युवा बेरोजगार हैं परंतु मुख्यमंत्री द्वारा अगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुये साढ़े चार वर्ष के पश्चात् कुछ चयनित लोगों को ही बेरोजगारी भत्ता देने का निर्णय लिया गया। और उस पर चयन सिमा के लिये ऐसे नये नियम लगा दिये गये जिसकी परिधि में प्रदेश के 10 प्रतिशत् युवा बेरोजगार भी नहीं आते, आपके द्वारा किये गये इस छल का जवाब देने के लिये युवा चुनाव का इंतजार कर रहें हैं।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button