उत्तर प्रदेश
तहसील में चैंबर में घुसकर दो बदमाशों ने की अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या

गाजियाबाद। गाजियाबाद जिले में तहसील परिसर में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। जिस समय बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया, उस वक्त अधिवक्ता खाना खा रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना इलाके में तहसील के चेंबर नंबर 95 घुसकर नकाबपोश दो बदमाशों ने अधिवक्ता मनोज चौधरी (38) के कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी। उस समय मनोज अपने साथी मुनेश त्यागी के साथ खाना खा रहे थे। घटना दो बजे की है। नकाबपोश बदमाश गोली मारकर मौके से फरार हो गए। चैंबर दुहाई निवासी बैनामा लेखक मुनेश त्यागी का है। मनोज गोविंदपुरम के रहने वाले थे। मनोज तहसील बार एसोसिएशन में कार्यकारिणी सदस्य रह चुके थे। मौके पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी, डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल समेत पुलिस बल मौजूद है।